राजाओं द्वारा बहुपत्नी रखने की प्रथा से तो हम सभी परिचित हैं



कोई राजा जिसकी 100 पत्नियां रही हो शायद इसके बारें में कभी ही सुना हो



कैमरुन के उत्तरी-पश्चिमी प्रांत के बाखुट के राजा फॉन अबुनी द्वितीय गद्दी पर हैं



फॉन अबुनी द्वितीय के 100 पत्नियां हैं



फॉन की ये सभी पत्नियां उन्हे उनके पिता की विरासत के रुप में मिलीं हैं



यहां की परंपरा के अनुसार जब किसी फॉन शासक की मौत होती है



तो नए उत्तराधिकारी को उसकी सभी पत्नियां उत्तराधिकार के रुप में मिलती हैं



नया उत्तराधिकारी उन सभी पत्नियों से विवाह कर लेता हैं



फॉन अबुनी का कहना है कि संस्कृति के बिना आप इंसान नहीं एक जानवर हैं



सीएनएन (CNN)की प्रवक्ता सोनी मेथु का कहना है कि इस प्रथा में दिखने से ज्यादा कुछ और नहीं