तुर्की के थारसा में पुरातत्वविदों ने एक 2000 साल पुराने मकबरे की खोज की है



मकबरे में नक्काशी हुई है जिसमें दो बैल के सिर भी बने हुए हैं



पुरातत्वविदों के मुताबिक बैलों की नक्काशी कब्र के मालिक की रक्षा के लिए होती रही होगी



यह मकबरा कुयुलु गांव मे है जिसे टुरुस रॉक टॉम्बस कहा जाता है



टुरुस रॉक टॉम्बस रोमन काल के है



रोमन काल में बैल को ताकत,उर्वरता और एथेंस शहर का प्रतीक माना जाता था



बैल को भगवान मंगल और बृहस्पति का भी प्रतीकात्मक माना जाता है



थारसा प्राचीन शहर है और 60 कब्रों का घर भी है



तुर्की के थारसा शहर में प्रतिदिन नई खोजें होती रहती है



अदियमन संग्रहालय के उपनिदेशक ने कहा, कि वह इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है