माइक्रो ट्रेंड की रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव की मौजूदा जनसंख्या महज 5 लाख 17 हजार है



मालदीव इंडिया से काफी गुणा छोटा देश है. इसके बावजूद वो भारत को चीन के बदौलत आंखें दिखाता है



सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि मालदीव की जनसंख्या भारत के बिहार राज्य के कुल आबादी से भी काफी कम है



बिहार की आबादी जहां 12 करोड़ के पार है, वही मालदीव में 5 लाख 17 हजार 887 लोग ही रहते हैं



मालदीव का पूरा क्षेत्रफल 90,000 वर्ग किलोमीटर तक फैला है, जिसमे जमीनी आंकड़ा 298 वर्ग किलोमीटर है



बिहार की क्षेत्रफल की बात करें तो ये आंकड़ा 94,163 वर्ग किलोमीटर है, जो मालदीव से 4 हजार से ज्यादा है



मालदीव अपने कम आबादी और जनसंख्या की वजह से दुनिया के सबसे छोटे मुस्लिम देश में शामिल है