दुनिया भर में गर्म पानी के सैकड़ो झरनें हैं, दूर-दूर से लोग उसमें नहाने भी जाते हैं.



अमेरिका में एक शख्स अपनी बहन के साथ एक गर्म पानी झरना में नहाने गया लेकिन वापस नहीं लौट पाया.



23 साल के कोलिन स्कॉट अपनी बहन सैबल के साथ येलोस्टन नेशनल पार्क के उस एरिया चले गए जहां जाना अवैध था.



स्कॉट और सैवल गर्म पानी के झरने के पास घूम रहे थे तभी स्कॉट का पैर फिसला और पानी में जा गिरे और तुरंत मृत्यु हो गई.



बहन सैबल ने स्कॉट की मदद की भी प्रयास कि तब-तक तो उसकी बॉडी भी गल गई थी.



जब स्कॉट के बॉडी को निकाला गया तब तक सिर्फ उसका बटुया और चप्पल ही बचा था.



स्कॉट जिस पानी में गिरा वो पानी बहुत ज्यादा गर्म और अम्लीय था, जिस कारण उसकी तुरंत मृत्यु हो गई.



सैबल ने उस पूरी घटना का वीडियो भी बना ली थी, लेकिन पुलिस ने जारी नहीं करने दिया.