पृथ्वीराज चौहान की किस पीढ़ी से है मौलाना तारिक जमील का ताल्लुक?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: X/Muniba

पाकिस्तानी मौलाना तारिक जमील ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक राजपूत चौहान हैं.

Image Source: X/Muhammad Maaz

मौलाना तारिक जमील के अनुसार वह पृथ्वीराज राज चौहान के वंशज हैं.

Image Source: PIXABAY

मौलाना ने बताया कि पृथ्वीराज राज चौहान के बेटे का नाम रामदेव था और वे उसी की नस्ल हैं.

Image Source: X/ Momina Basit

तारिक जमील ने कहा कि ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के हाथों रामदेव चौहान ने अपना धर्म परिवर्तन किया था.

Image Source: X/ Momina Basit

पाकिस्तानी मौलाना ने कहा कि इंडिया में सबसे ज्यादा हुकूमत चौहानों ने की है, जिन्होनें भारत पर करीब 600 सालों तक राज किया था.

Image Source: PEXELS

मौलाना तारिक जमील पाकिस्तान में एक इस्लामिक लेखक और उपदेशक हैं.

Image Source: X/ Nouman Warraich, PhD

पाकिस्तान के मियां चन्नू में 1अक्टूबर 1953 को तारिक जमील का जन्म हुआ था.

Image Source: X/سویلین

जॉर्डन का रॉयल अल-बैत इंस्टीट्यूट फॉर इस्लामिक थॉट तारिक जमील को दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों के लिए भी नॉमिनेट कर चुका है

Image Source: X/Sadaam

मौलाना ने कई बार लोगों को उपदेश देते वक्त खुद को पृथ्वीराज राज चौहान का वंशज बताया है.

Image Source: X/ Dr. Muhammad Affan Qaiser