चारों तरफ मौत का खौफ! इस देश में कुदरत ने बजा दिया मौत का सायरन

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

भारत में सर्दी से लोग कांप रहे हैं और मेक्सिको में बेतहाशा गर्मी से लोग परेशान हैं.

Image Source: PIXABAY

साइंस एडवांस जर्नल ने मेक्सिको की गर्मी को लेकर डराने वाली बात बताई है. उनका कहना है कि 21वीं शताब्दी के अंत तक मेक्सिको में गर्मी के कारण मौतों में इजाफा होगा.

Image Source: PIXABAY

शोधकर्ताओं का मानना है कि भविष्य में दुनिया के तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त हो सकती है. इसके लिए उन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग को जिम्मेदार ठहराया है.

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2100 तक मेक्सिको के तापमान में बढ़ोतरी के मौतें की संख्या बढ़ेगी और इसमें 32 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है.

Image Source: PEXELS

साल 1998 से 2019 के बीच मेक्सिको में रहने वाले 35 वर्ष से कम आयु वाले युवाओं में हर चार में से तीन युवाओं की मौत तापमान बढ़ने के कारण होगी.

Image Source: PIXABAY

सेंटर ऑन फूड सिक्योरिटी एंड एंवायरमंट स्टेंडफोर्ड यूनिवर्सिटी के लीडर एंड्रीयू विलियम्सन ने बताया कि व्यसकों के मुकाबले युवा गर्मी में ज्यादा बाहर निकलते हैं.

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट में एंड्रीयू विलियम्सन ने बताया कि इंसानों में बढ़ते हीट स्ट्रेस को हवा में मौजूद उमस और मौसम में बढ़ते तापमान से भी देखा जा सकता है.

Image Source: PIXABAY

शोधकर्ताओं के अनुसार दुनिया के तापमान में अभी तक 1.5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त दर्ज हो चुकी है, जिसके साल 2100 तक 2.8 डिग्री के पार होने का अनुमान है.

Image Source: PIXABAY

मैसाचुसेट्य इंस्टियूट ऑफ टेक्नोलौजी की साल 2017 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की कुल 70 फीसदी आबादी को भी साल 2100 तक असहनीय गर्मी सहनी पड़ सकती है.

Image Source: PIXABAY