दुनियाभर के वैज्ञानिकों की नजर हमेशा स्पेस में मौजूद ब्लैक होल पर होती है.

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

वैज्ञानिक ऐसे ब्लैक होल की खोज कर रहे हैं, जो इंसानों के शरीर में भी हो सकते हैं.

Image Source: Pexels

फिजिक्स ऑफ द डार्क यूनिवर्स मैगजीन में प्रिमोर्डियल ब्लैक होल (PBH) को लेकर जानकारी छपी है.

Image Source: Pexels

PBH पहाड़ जितना भारी, लेकिन हाइड्रोजन परमाणु जितना छोटा हो सकता है.

Image Source: Pexels

पीबीएच किसी भी चीज के आर-पार हो सकता है, चाहे वह भाड़ी चट्टान ही क्यों न हो.

Image Source: Pexels

शोधकर्ताओं ने कहा कि इस होल के सबूत खोजने के लिए आसमान में देखने की जरूरत नहीं.

Image Source: Pexels

यदि यह ब्लैक होल पृथ्वी पर किसी वस्तु से होकर गुजर जाए तो क्या होगा?

Image Source: Pexels

1.12 टन वाले किसी चीज से टकराकर भी यह होल रास्ता बना सकता है.

Image Source: Pexels

ऐसे में PBH इंसान के बाल से 700 गुना छोटी सुरंग खोदेगा.

Image Source: Pexels

हालांकि यह ब्लैक होल इंसान के शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता- वैज्ञानिक

Image Source: Pexels