स्वीडन की डिप्टी पीएम का विवादित बयान

स्वीडन की डिप्टी पीएम एब्बा बुश ने मुसलमानों और शरिया कानूनों को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर दुनिया भर के मुसलमानों की नाराजगी तय है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: ABP

मुस्लिमों को देश छोड़ने का फरमान

डिप्टी पीएम ने कहा कि शरिया कानून वाले इस्लाम के लिए स्वीडन में कोई जगह नहीं है , उन्होंने ऐसा चाहने वाले मुस्लिमों को देश छोड़ने को कह दिया है

Image Source: PEXABAY

शरिया कानून की इस देश में कोई जगह नहीं

एब्बा बुश ने कहा कि ऑनर किलिंग, सिर कलम करना, महिलाओं को पत्थर मारना जैसे नियम वाले शरिया कानून का इस देश में कोई जगह नहीं है

Image Source: PEXEL

डिप्टी पीएम ने इस्लाम को अधिनायकवादी कहा

डिप्टी पीएम ने कहा कि स्वीडन और यूरोप में बहुत से लोग इस्लाम को उसी तरह से पालन करते है जैसे वे अधिनायकवादी राज्यों में करते हैं

Image Source: ABP

इस्लाम यूरोपीय मूल्यों के आधार पर हो

बुश के ने आगे कहा कि इस्लाम को हमारे साझा मूल्यों के अनुसार होना चाहिए जो स्वीडन को स्वीडन बनाते हैं

Image Source: PEXEL

बुश के बयान दुनिया दो फाड़ में बंटी

बुश के इस बयान पर स्वीडन में बहस छिड़ गई है उनके समर्थक बुश के इस बयान को स्वीडिश सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण मान रहे है

Image Source: PEXABAY

आलोचकों ने डिप्टी पीएम के बयान की आलोचना की है

बुश के इस बयान पर आलोचकों ने उन पर इस्लामोफोबिया को बढ़ाने और मुस्लिम समुदाय को कलंकित करने का आरोप लगाया है

Image Source: PEXABAY

एब्बा बुश की टिप्पणी से सामाजिक तनाव

एब्बा बुश की यह टिप्पणी स्वीडन में रह रहे मुसलमानों को अलग-थलग कर सकती है और सामाजिक तनाव को बढ़ा सकती है

Image Source: ABP

मुस्लिम प्रवासियों का मुद्दा

स्वीडन में मुस्लिम प्रवासियों का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है हाल के वर्षो में शरणार्थियों और प्रवासियों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है

Image Source: PEXABAY