नादिर शाह की सेना की सेना के कौशल के बारे में कौन नहीं जानता. नादिर शाह ने ही ईरान को अफगानों से मुक्त कराया था.



बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नादिर शाह ने ही ओटोमन तुर्कों को ईरानी क्षेत्र से हटाया था. कई प्लानिंग करके रूस को अपने इलाकों से खाली कराया था.



नादिर शाह ने ओटोमन साम्राज्य के इलाकों पर हमला किया था और उसे हराने के बाद खुद को ईरान का बादशाह घोषित किया था.



ये सब तो हुई उनकी सैन्य ताकत की बात, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उन्होंने मजार के बाहर अंधे होने का नाटक कर रहे भिखारी की पोल कैसे खोली थी.



ये किस्सा बेहद मशहूर था, जब नादिर शाह ने भिखारी से पूछा था कि वह अपनी आंख ठीक करने के लिए कब से मजार में आकर दुआ मांग रहे हैं.



नादिर शाह के इस सवाल पर अंधे भिखारी ने कहा कि वह दो सालों से यहां आकर दुआ मांग रहा है.



इस पर नादिर शाह ने कहा था कि अगर दो साल से दुआ मांगने पर भी आंखे ठीक नहीं हो रही हैं तो इससे ये पता चलता है कि विश्वास बहुत कमजोर है.



नादिर शाह ने भिखारी से कहा कि वह मजार पर जा रहे हैं और उनके बाहर आने तक उसकी आंखें ठीक नहीं हुई तो वह उसका सिर कलम कर देंगे.



इतिहासकारों के मुताबिक जब नादिर शाह कुछ देर बाद मजार से बाहर निकले तो भिखारी ने खुद से कहा, “चमत्कार हो गया, चमत्कार हो गया मेरी आंखें ठीक हो गई.”



इसके बाद नादिर शाह ने मुस्कुरा दिया और कहा सब कुछ विश्वास ही तो होता है. इतना कह कर वो वहां से चले गए.