अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की गिनती दुनिया के महंगे वैज्ञानिक प्रोजेक्ट में होती है



इस स्टेशन को बनाने में अरबों डॉलर का खर्चा हुआ है, लेकिन नासा अब इसे तबाह करेगा



इस स्टेशन को खत्म करने का कान्ट्रैक्ट एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को मिला है



नासा ने इस स्पेस स्टेशन को गिराने के लिए स्पेस एक्स को 84.3 करोड़ डॉलर (70 अरब रुपये) का भुगतान किया है



नासा का मानना है कि वर्तमान अंतरिक्ष स्टेशन पर अब उम्र के लक्षण दिखने लगे है



नासा का कहना है कि अब निजी कंपनिया खुद के अंतरिक्ष स्टेशन लांच करने पर काम कर रहीं है



नासा इससे चंद्रमा और मंगल ग्रह के लिए मिशन पर आसानी से ध्यान दे पायेगा



1998 में रुस और अमेरिका ने मिलकर इसके पहले हिस्से को लॉन्च किया था



इसके लॉन्च के दो साल बाद अंतरिक्ष यात्री इसमें पहुंचे थे



अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन का कुल वजन 1 मिलियन पाउंड है