अगर ये एस्टेरॉयड धरती से टकराया पूरी दुनिया बन जाएगी अरबपति
Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY
नासा के अनुसार स्पेस में एक ऐसा अनोखा एस्टेरॉयड मौजूद है, जिसमें बेहद कीमती धातुएं मौजूद हैं.
Image Source: PIXABAY
स्पेस में ज्यादातर एस्टेरॉयड पत्थर के बने होते हैं, लेकिन यह अनोखा एस्टेरॉयड कीमती धातुओं से बना है. तो जरा सोचकर देखिए कि अगर कभी पृथ्वी से टकराएगा तो लोगों के पास कितनी दौलत हो जाएगी.
Image Source: PIXABAY
मार्स और जूपीटर के बीच स्थित इस एस्टेरॉयड में लोहा, सोना औप प्लेटिनम जैसी अमुल्य धातु बड़ी मात्रा में हैं.
Image Source: PIXABAY
नासा ने इस एस्टेरॉयड का नाम 16 साइके रखा है और यह 266 किमी बड़ा है.
Image Source: FREEPIK
धरती से इस एस्टेरॉयड की दूरी 3.5 अरब किलोमीटर है.
Image Source: PIXABAY
इटली के एक खगोलशास्त्री एनीबेल डी गैस्पारिस ने साल 1852 में इस एस्टेरॉयड की खोज की थी
Image Source: PIXABAY
16 साइके एस्टेरॉयड की कीमत वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग 10 क्वाड्रिलियन डॉलर हो सकती है, जिसे भारतीय रुपये में गिन पाना और भी ज्यादा मुश्किल है. एक क्वाड्रिलियन में 15 जीरो आती हैं.
Image Source: PEXELS
इस एस्टेरॉयड को पृथ्वी तक लाने की टेक्नोलॉजी फिलहाल अभी नही है.
Image Source: PIXABAY
नासा के वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च करने के लिए साल 2023 में साइके अंतरिक्ष यान लॉन्च किया था.
Image Source: PIXABAY
धरती से दूरी ज्यादा होने के कारण साल 2029 तक इस यान के पहुंचने की संभावना है.