नासा ने अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर बड़ा फैसला किया है



नासा ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी स्टारलाइनर की जगह स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन से होगी



नासा का मानना है कि बोइंग स्टारलाइनर से अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी खतरनाक हो सकती है



दोनों अंतरिक्ष यात्री 8 दिन के लिए स्पेस में गए थे लेकिन उन्हें वहां फंसे 80 दिन हो गए



बोइंग स्टारलाइनर में हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी के कारण अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में लंबे समय के लिए रुकना पड़ा



स्पेसएक्स का यह क्रू ड्रैगन अगले महीने अंतरिक्ष जायेगा और फरवरी 2025 में लौटेगा



नासा चीफ बिल नेल्सन ने कहा कि स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना ही धरती पर वापस लौटेगा



स्पेसएक्स का क्रू-9 मिशन सितंबर में लांच होगा, पहले इसमें चार अंतरिक्ष यात्री को जाना था लेकिन अब सिर्फ दो लोग जाएंगे



क्रू-9 की वापसी के दौरान सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी इसी स्टेशन में बैठ जाएंगे



सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्टारलाइनर की पहली उड़ान से स्पेस में गए थे