यूरोप रीजन में क्रिश्चयन सबसे बड़ी आबादी रहती है



स्कॉटलैंड के टोर्सा द्वीप को मौलवी शेख यासर अल-हबीब खरीदना चाहता है



डेली मेल(Daily Mail) रिर्पोट के मुताबिक वह इसे एक इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है



इस द्वीप पर स्कूल,अस्पताल और मस्जिद होगा,जहां शरिया कानून का पालन होगा



यह द्वीप 1.6 किमी लंबा है जो कि लगभग 85 साल से वीरान पड़ा है



2023 में 15 लाख पाउंड(16.16 करोड़ रुपए) में इसे बेचने का विज्ञापन भी निकाला गया था



पड़ोसी द्वीप लुइंग से नाव के जरिए यहां पहुंचा जा सकता है



हबीब पर अरब देश के शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक नफरत भड़काने का आरोप है



वह अमेरिका और कनाडा के पास भी द्वीप खरीदना चाहता है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं है



द्वीप के मालिक ने इसे बेचने से मना कर दिया है ,जिससे उसके इस्लामिक नेशंस बनाने के प्लान पर पानी फिर गया है