दुनिया भर के ज्यादातर देशों में शराब बिकती है, और इससे आने वाला टैक्स सरकारी आय का अहम स्रोत होता है.



कुछ देशों में शराब बेचना और पीना दोनों गैरकानूनी है, उन देशों में एक भी सरकारी शराब की दुकान नहीं है.



ईरान में शराब व बीयर पूरी तरह से बैन है, वहां एक भी लीगल शराब की दुकान नहीं है.



कुवैत में भी शराब बैन है, हालांकी वहां गैर मुसलमान शराब पी सकते हैं खासकर पर्यटक.



ब्रुनेई में एक भी सरकारी शराब की दुकान नहीं है. लेकिन वहां भी गैर मुस्लिम शराब पी सकते हैं.



अफगानिस्तान में शराब पूरी तरह से बैन है. वहां कोइ भी शराब की दुकान नहीं है.



सोमालिया में भी शराब पीना और बेचना गैरकानूनी है.



यमन में आमतौर पर शराब बैन है



बहरीन में सिर्फ मुसलमानों को शराब पीने पर प्रतिबंध है, गैर मुस्लिम वहां शराब पी सकते हैं.



UAE में के कुछ शहरों को छोड़ कर बाकी के अन्य जगहों पर शराब बैन है, दुबई और अबू धाबी में शराब मिलती है.