प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 तक किसी भी धर्म को न मानने वालों की संख्या में 62 प्रतिशत इजाफा होने वाला है



प्यू रिसर्च सेंटर ने अमेरिका के युवाओं से पूछे गए सवाल के आधार पर डाटा तैयार किया है



दुनिया में कई तरह के धर्म है, जिसे 800 करोड़ की आबादी में लोग मानते हैं



World Population Review की रिपोर्ट के मुताबिक ईसाई धर्म को मानने वाले की जनसंख्या 238 करोड़ है



दूसरे नंबर इस्लाम मानने वाले हैं, जिनकी जनसंख्या 200 करोड़ से ज्यादा है



दुनिया में सनातन धर्म या हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या करीब 1.2 बिलियन है



दुनिया में वैसे लोग जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं और किसी की पूजा करते हैं, उन्हें नास्तिक कहते हैं



world population review की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में चीन एक ऐसा देश है, जहां नास्तिकों की जनसंख्या सबसे ज्यादा है



चीन में 91 फीसदी लोग किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं