नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर एथोस सैलोम ने कहा कि उनकी चार भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी है



ब्राजील के 37 वर्षीय एथोस सैलोमें ने दावा किया है कि उन्होंने पहले ही कोविड महामारी, यूक्रेन पर हमला और ब्रिट्रेन की महारानी की मौत की भविष्यवाणी की थी



उनकी तुलना 16 वीं सदी के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस से की जाती है



डेली स्टार रिर्पोट के मुताबिक उन्होंने कहा कि इस साल जुलाई को मैने एस्टेरॉयड से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है, जो अब धरती के करीब से गुजरेगा



एथोस का कहना है कि उन्होंने अप्रैल में ही माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की भविष्यवाणी कर दी थी



डेली मेल की रिर्पोट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि इस साल दुनिया एक टेक्नोलॉजी ब्लैकआउट देखेगी



माइक्रोसॉफ्ट ब्लैकआउट के कारण दुनिया भर में कई एयरपोर्टस पर कंप्यूटर में खराबी देखी गई और विमानों को रोका गया



एथोस ने इस साल के शुरुआत में ही ओलंपिक में साइबर हमले की घोषणा की थी, जो कि ओलंपिक से जुडे 140 साइबर हमले की खबर आई थी