डेनमार्क ईसाई बहुल विकसित देश है, यहां के 72% लोग इवेंजेलिकल लूथरन चर्च के सदस्य हैं



ईसाई के बाद इस्लाम डेनमार्क का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समूह है, डेनमार्क सरकार के अनुसार इनकी हिस्सेदारी लगभग 5% है



2020 तक डेनमार्क में करीब 40 हजार हिंदू धर्म के लोग थे जो कुल आबादी का 0.5% हैं



डेनमार्क के ज्यादातर हिंदू श्रीलंकाई तमिल मूल के हैं जो 1983 में गृहयुद्ध के समय यहां आ गए थे



2010 तक डेनमार्क में भारतीय हिंदू व्यापारी और कामगारों की संख्या भी बढ़ गई



डेनमार्क में पांच हिंदू मंदिर भी है जिसमें एक इस्कॉन, दो गणेश और एक देवी अबिरामी को समर्पित है



डेनमार्क में 9 पंजीकृत हिंदू संगढन है जो यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाती है



ज्यादातर हिंदू डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन और आहूस शहर में रहते हैं