करोड़ों की सैलरी वाली नौकरी पाना किस का सपना नहीं होता है



उस पर काम के घंटे न के बराबर और फिर सामने बॉस भी न हो



ऐसी नौकरी का सुख किसी स्वर्ग के सुख से कम नहीं है



ये नौकरी मिस्त्र के अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह में फारोस द्वीप पर लाइटहाउस ऑफ अलेक्जेंड्रिया के कीपर की नौकरी है



इस नौकरी के लिए सालाना सैलरी 30 करोंड़ रुपये है



इस लाइटहाउस पर काम एक कीपर का है, जिसका काम लाइट पर नजर पर रखना होता है



लाइटहाउस की लाइट कभी बंद न हो, फिर चाहे दिन के चौबीस घंटे उसका जो मन करे, वो करे



कीपर को यह ध्यान रखना है, कि यह लाइट हमेशा जलती रहे



फिर भी लोग इतने मोटे पैकेज वाली आरामदायक नौकरी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं