बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों देशों लंबे समय से स्थिति डगमगाई हुई है.



बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है तो पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई हो लेकर PTI समर्थकों का प्रदर्शन जारी है.



क्या आप ये जानते हैं कि दोनों देशों में से किसकी सेना ज्यादा ताकतवर है?



ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट की मानें तो 145 देशों की सेनाओं में से पाकिस्तान 9वें स्थान पर है और बांग्लादेश 37वें स्थान पर.



बांग्लादेश की सेना में 16.72 करोड़ जवान हैं. इनमें से 1.63 लाख सैनिक बॉर्डर पर तैनात हैं. छल सेना में 1.60 लाख, वायु सेना में 25 हजार जवान शामिल है.



पाकिस्तान के पास 24.76 करोड़ जवान हैं. इनमें से 6.54 लाख सक्रिय हैं और 5.50 लाख रिजर्व जवान है. यहां थल सेना में 13 लाख, वायु सेना में 78 हजार और जल सेना में 1.24 लाख जवान शामिल हैं.



हथियारों के मामले में पाकिस्तान, बांग्लादेश से काफी आगे है. पाक के पास 3 हजार टैंक, 50 हजार बख्तरबंद गाड़ियां, 602 रॉकेट आर्टिलरी और 752 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है.



पाकिस्तान के पास 1 हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं. इसमें फाइटर जेट और अटैक जेट भी शामिल है. जल सेना में 114 हथियार हैं, जिनमें 8 पनडुब्बियां और 7 जंगी जहाज और 2 डिस्ट्रॉयर हैं.



बांग्लादेश के पास कुल 320 टैंक,13 हजार बख्तरबंद गाड़ियां, 71 रॉकेट आर्टिलरी और 27 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है.



बांग्लादेश के पास 216 एयरक्राफ्ट है, इसमें 44 फाइटर जेट है, लेकिन एक भी अटैक फाइटर प्लेन नहीं है. वहीं जल सेना में 117 हथियार है, जिनमें 6 जंगी जहाज के साथ महज 2 पंडुब्बियां हैं और एक भी डिस्ट्रॉयर जहाज नहीं हैं.