बांग्लादेश के पास सेना में 2,04,000 सक्रिय सैन्यकर्मी है. वहीं पाकिस्तान के पास 6,54,000 है



इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फ़ॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज के मुताबिक अफ़ग़ान तालिबान के पास 1,50,000 सक्रिय लड़ाके हैं.



पाकिस्तान ने 024-25 के लिए 7.64 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रक्षा बजट जारी किया है. वहीं बांग्लादेश का रक्षा बजट 3.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.



अफगानिस्तान का रक्षा बजट 2.6 बिलियन डॉलर है



पाकिस्तान के पास 3742 से ज्यादा टैंक 1400 सैन्य विमान और 9 पनडुब्बियां हैं. बांग्लादेश के पास 276 टैंक और 81 सैन्य विमान हैं



नेशन मास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के पास 600 टैंक हैं



पाकिस्तान के पास 170 से ज्यादा परमाणु हथियार है, लेकिन बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पास एक भी न्यूक्लियर बम नहीं है



अफगानिस्तान के पास कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. इसके अलावा एम आई-17 यूटिलिटी हेलिकॉप्टर और एम आई-24 अटैक हेलिकॉप्टर है



पाकिस्तान के पास 387 लड़ाकू विमान हैं



बांग्लादेश के पास 216 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें से 130 रेडी मोड में हैं. इसमें से 44 फाइटर जेट्स हैं



अफगानिस्तान के पास 161 लड़ाकू विमान हैं