हिंदी सिनेमा की स्पार्कलिंग अदाकारा मधुबाला को कौन नहीं जानता है. उनकी सुंदरता ऐसी थी कि हर कोई उनका दीवाना था.



मधुबाला के परदे पर आने के बाद लोगों के शब्द कम पड़ जाते थे, एक्टर अपने डायलॉग तक भूल जाते थे.



16 साल की उम्र में सफल होने वाली मधुबाला ने 36 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था



क्या आप ये जानते हैं कि मधुबाला की सुंदरता के कायल पाकिस्तान के पीएम भी हुए थे, जो उनसे निकाह करना चाहते थे.



मुंबई के वर्ली में भुट्टो परिवार की एक कोठी थी, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो रहते थे, जबकि उनका परिवार पाकिस्तान में रहता था.



1954 से 1958 तक पाकिस्तान के जुल्फिकार अली भुट्टो इसी कोठी में रहे थे.



बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार संगीतकार नौशाद ने एक बार बताया था कि मोहे पनघट पे नंदलाल छेड़ गयो रे, गाने की शूटिंग के दौरान जुल्फिकार अली भुट्टो अक्सर सेट पर मौजूद रहा करते थे.



उन्होंने बताया कि मधुबाला को डांस करता देख जुल्फिकार अली भुट्टो उनके मुरीद हो गए थे. उन्होंने मधुबाला को शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था.



जुल्फिकार अली भुट्टो ने मधुबाला से शादी की बात मोहे पनघट पे नंदलाल, गाने के सेट पर लंच करते हुए कही थी.



अब आप सोच रहे होंगे कि मधुबाला ने इसका जवाब क्या दिया होगा?



मधुबाला ने जुल्फिकार अली भुट्टो के शादी के प्रपोजल को हंस कर टाल दिया था और वो बात वहीं पर दफन हो गई.