पाकिस्तानी संसद में घुसे चूहो के लिए पाक सरकार शिकारी बिल्लियां खरीदने जा रही है



इसके लिए सरकार ने 12 लाख का बजट पास किया है



इन चूहों से निपटने के लिए सरकार ने शिकारी बिल्लियां तैनात करने का फैसला किया है



चूहों को पकड़ने के लिए एक खास तरह की चूहेदानी भी लगाई जाएंगी



पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने इसके लिए 12 लाख का बजट पास किया है



संसद में घुसे चूहों ने कई जरुरी और गोपनीय फाइलों को कुतर कर बर्बाद कर दिया है



कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने चूहों को खत्म करने के लिए प्राइवेट एक्सपर्ट की मद्द लेने का प्लान कर रही है



नेशनल असेंबली के प्रवक्ता जफर सुल्तान ने बताया कि संसद भवन में इतने बड़े चूहे है कि इन्हे देखकर बिल्लियां भी डर जाएं