खाड़ी देश इस समय अपने ही सहयोगी देश से बहुत परेशान है



इस देश के लोग खाड़ी देशों में जाकर भीख मांगते हैं



ThePrint के मुताबिक खाड़ी देशों में भिखारी भेजने में पाकिस्तान सबसे आगे है



सऊदी-अरब के मुताबिक देश में 90 फीसदी से अधिक भिखारी पाकिस्तानी है



यूएई में 50 फीसदी से अधिक अपराधिक मामलों में पाकिस्तानी लोग शामिल है



मध्य पूर्व के इन देशों के लिए पाकिस्तानी प्रवासी एक बड़ी समस्या बन चुके है



पाकिस्तानी लोग धार्मिक यात्रा की आड़ में खाड़ी देश जाते है



वहां जाकर वो भिखारी जैसे काम और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाते है



दुबई में कई पाकिस्तानी नागरिक महिलाओं के वीडियो बनाते पकड़े गए है



पाकिस्तान नागरिकों की इन हरकतों से लोग बांग्लादेश के लोगों को नौकरियों में तरजीह दे रहे है



सऊदी-अरब ने भी पाकिस्तान को भिखारियों और बीमार लोगों को न भेजने को कहा है