वैसे तो पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है और जाहिर है कि वहां मुसलमानों की आबादी अधिक होगी.



1947 में हिंदुस्तान से अलग होने के बाद पाकिस्तान में हिंदू भी थे.



2023 की जनगणना के अनुसार पाकिस्तान की कुल आबादी करीब 25 करोड़ दर्ज की गई, जिसमें से सिर्फ 38 लाख हिंदू हैं. पाकिस्तानी न्यूज पेपर के डॉन अनुसार कुल आबादी में से सिर्फ 1.6 पर्सेंट हिंदू हैं.



आइये जानते हैं कि साल 2050 तक पाकिस्तान में कितने मुसलमान और हिंदू होंगे?



प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2010 में पाकिस्तान में मुसलमानों की आबादी 17 करोड़ से ज्यादा थी.



रिपोर्ट में अनुमान जताया गया कि साल 2050 में पाकिस्तान में मुसलमानों की आबादी 27 करोड़ हो जाएगी.



मुसलमानों के बारे में तो जान लिया. अब पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी के बारे में भी जान लीजिए.



साल 2010 में पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 33 लाख 30 हजार थी



रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2050 में हिंदुओं की आबादी 56 लाख 30 हजार हो जाएगी.



सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देशों की लिस्ट में पाकिस्तान का नाम दूसरे नंबर पर आता है. पहले नंबर पर इंडोनेशिया और तीसरे पर भारत है.



बात करें सबसे ज्यादा हिंदू जनसंख्या वाले देशों की तो उसमें सबसे पहला नाम है भारत, फिर नेपाल, इसके बाद बांग्लादेश, इंडोनेशिया और पांचवें नंबर पर पाकिस्तान है.