पाकिस्तान की अबाबील और शाहीन-3 मिसाइल को लेकर यूएस ने 4 कंपनियों पर लगाया बैन. पाकिस्तान की परमाणु मिसाइलों का खतरा कई देशों पर मंडरा रहा- यूएस विदेश मंत्रालय. अमेरिका के पाकिस्तानी मिसाइलों को निशाना बनाने के पीछे इजराइल का हाथ- पाकिस्तानी विश्लेषक उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अक्सर इजरायल के विरोध में होते हैं प्रदर्शन, इसलिए US ने लिया एक्शन शाहिन-3 मिसाइल की रेंज लगभग 2750 किमी/घंटा है, इसलिए यह पहमाणु हमले में सक्षम- विश्लेषक पाकिस्तानी मिसाइल अबाबील की रेंज 2200 किमी/घंटा, 2017 में इसके सफल परीक्षण का दावा किया गया. यह मिसाइल MIRV तकनीक से लैस है, कई परमाणु बमों को ले जाने में सक्षम- पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान की ये दोनों मिसाइलें अन्य देश के डिफेंस सिस्टम और रेडार को दे सकती है चकमा अमेरिका का दावा है कि इन मिसाइलों को बनाने में चीन ने भी मदद की. विश्लेषकों के अनुसार पाकिस्तान ने यह दोनों परमाणु मिसाइल खुद ही बनाई है.