भारत के किन शहरों को तबाह कर सकती है पाक की सबसे खतरनाक शाहीन-3 मिसाइल

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल भारत के कई बड़े शहरों को नुकसान पहुंचा सकती है

Image Source: X Screen Grab/ DG ISPR

शाहीन-3 एक परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका परीक्षण साल 2015 में हुआ था

Image Source: X Screen Grab/ DG ISPR

इस मिसाइल की रेंज 2750 किलोमीटर है. इसे पाकिस्तान की सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक माना जाता है.

Image Source: X Screen Grab/ DG ISPR

अगर पाकिस्तान लड़ाई के दौरान इस मिसाइल का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करता है, तो इसकी चपेट में दिल्ली और मुंबई समेत दक्षिण भारत के कई और शहर आते हैं.

Image Source: X Screen Grab/ DG ISPR

पाकिस्तान की इस मिसाइल से अपना बचाव करने में भारत पूरी तरह सक्षम है. हालांकि पाकिस्तान की ये मिसाइल सतह से सतह पर वार करने के लिए बनाई गई है.

Image Source: PEXELS

भारत के पास रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 है. जो दूसरे देश से आने वाली मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है.

Image Source: PTI

पाकितान के पास शाहिन 3 के अलावा शाहीन 2 और शाहीन 1 नामक मिसाइलें भी हैं. जो शाहीन-3 की तुलना में कम घातक हैं.

Image Source: X Screen Grab/ DG ISPR

शाहीन- 2 1500 किलोमीटर तक रेंज रखने वाली मिसाइल है, जबकि शाहीन 1 की रेंज लगभग 900 किलोमीटर है.

Image Source: X Screen Grab/ DG ISPR

इन तीनों के अलावा पाकिस्तान के पास गजनी, गौरी और बाबर जैसी कई और मिसाइलें भी हैं.

Image Source: PEXELS