दुनिया के कई देश आतंकवाद से जूझ रहे हैं, इन देशों में हमले व बम ब्लास्ट की खबरें अक्सर सुनाई देती है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में आतंकवादियों के हमले से सबसे ज्यादा कौन सा देश पीड़ित है

Image Source: PEXEL

Global Terrorism Index रिर्पोट 2023 के मुताबिक बुर्किना फासो आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित देश है

Image Source: PIXABAY

इस रिर्पोट में 8.571 की रेटिंग के साथ बुर्किना फासो पहले पायदान पर है

Image Source: PEXEL

जीटीआई रिर्पोट के अनुसार 8.143 रेटिंग के साथ इजराइल दूसरे स्थान पर है जो आतंकवाद से सबसे ज्याादा प्रभावित है

Image Source: PEXEL

माली 7.998 प्वाइंट रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर है जो आतंकवाद से पीड़ित है

Image Source: PIXABAY

पाकिस्तान को 7.916 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर है जो आतंकवाद का पनाहगार के साथ उसके दुष्रभाव से प्रभावित देश है

Image Source: PEXEL

इस रिर्पोट के अनुसार 7.89 रेटिंग के साथ सीरिया पांचवे पायदान पर है जो आतंकवाद के दुष्प्रभाव से जूझ रहा है

Image Source: PEXEL

जीटीआई दुनिया में आतंकवादी घटनाओं, मौतें,चोटों और बंधको के आधार पर आतंकवाद से प्रभावित देशों की रेटिंग तय करता है

Image Source: PIXABAY