DW की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने 2022 में पाकिस्तान की प्रजनन दर प्रति महिला लगभग 3.3 बच्चे होने की जानकारी दी



पाकिस्तान में ज्यादा बच्चा पैदा करने का असर वहां की महिलाओं पर देखने को मिलता है



ज्यादा बच्चा पैदा करने की होड़ में पाकिस्तानी महिलाओं की हेल्थ बुरी तरह से बिगड़ चुकी है, जो काफी भयावह है



वहां जन्म दर दुनिया में सबसे अधिक है



पाकिस्तान में लोग महिलाओं से ज्यादा बच्चों की चाह में एक से ज्यादा बार शादी भी करते हैं



UNICEF की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में बच्चों के जन्म वक्त 14.4 फीसदी महिलाएं अंडर वेट होती है



24 फीसदी महिलाएं वैसी होती हैं, जो बच्चा पैदा करने वक्त ओवरवेट हो होती हैं



41.7 फीसदी महिलाओं में बच्चे के जन्म के वक्त खून की काफी कमी हो जाती है, जिसे बच्चों को एनीमिया हो जाता है



22.4 फीसदी महिलाओं में तो बच्चों के जन्म के टाइम विटामिन ए की कमी हो जाती है



पाकिस्तान में महिलाओं को बच्चे को जन्म के वक्त और कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है