NASA ने एक तस्वीर जारी की है



देखने में लग रहा है कि पेंग्विन अपने अंडे की सुरक्षा में लगी है



एक गैलेक्सी पेंग्विन जैसी दिख रही है, तो दूसरी अंडे जैसी.



हालांकि यह दो आकाशगंगाओं के मिलन की फोटो है.



जिसे जेम्स वेब टेलिस्कोप ने ली है.



ये दोनों गैलेक्सी धरती से 3.6 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है.



वैज्ञानिकों ने इस घटना का नाम ARP 142 रखा है.



पहले इन दोनों का नाम NGC 2936 और NGC 2937 था.



जेम्स वेब NASA का सबसे शक्त्तिशाली टेलीस्कोप है



इस टेलीस्कोप को 2021 में लॉन्च किया गया था.