मंहगाई की मार में आमदनी का एक बड़ा हिस्सा तेल पर खर्च करना पड़े तो कैसा लगेगा



याकुत्सक (रुस) के लोग आमदनी का एक बड़ा हिस्सा गाड़ी के तेल पर खर्च करते हैं



रुस के याकुत्सक को दुनिया की सबसे ठंडी जगह माना जाता है



यहां का न्यूनतम तापमान -83 डिग्री सेल्सियस है



ठंड में औसत तापमान -50 डिग्री सेल्सियस होता है



इस तापमान में यहां की गाड़ियों को कभी बंद नहीं किया जाता है



यहां गर्मियों में तापमान -5 से 10 डिग्री सेल्सियस रहता है



याकुत्स्क में मूल चुनौती भोजन की है यहां के लोगों का मुख्य भोजन मछली है



द सन रिर्पोट के अनुसार याकुत्स्क गांव एक सुंदर जगह है



यहां पीने योग्य पानी की सबसे बड़ी समस्या है