सऊदी अरब की ड्रीम सिटी नियोम के निर्माण के साथ विवाद भी बढ़ता जा रहा है



ताजा खुलासे से पता चला कि वहां भारतीय उपमहाद्वीप के कामगार मजदूरों को गोरे अधिकारी गाली दे रहे हैं



नियोम शहर के निर्माण का माहौल बहुत जहरीला होता जा रहा है



नियोम के निर्माण के दौरान एक अधिकारी वायने बोर्ग ने भारतीय उपमहाद्वीप के वर्कर्स पर नस्लीय टिप्पणी की है



दि वॉल स्ट्रीट जनरल की रिर्पोट के मुताबिक, मजदूरों की मौत के बाद आपात बैठक बुलानी पड़ी है



ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले वायने ने कहा कि भारतीय कर्मचारी मूर्ख होते हैं



रिर्पोट के अनुसार, वायने ने मजदूरों को लेकर बैठक के दौरान भी नस्लीय हमले जारी रखे



सऊदी के प्रिंस ने देश की अर्थव्यवस्था को तेल से हटाकर पर्यटन और तकनीक पर फोकस करने के लिए विजन 2030 बनाया है



इस विजन के तहत नियोम शहर को बसाया जा रहा है, इस पर इतना खर्च आ रहा है कि सऊदी सरकार के पसीन छूट रहे हैं



सऊदी सरकार ने अनुमान से अधिक पैसा इस प्रोजेक्ट पर लगा रखा है, जिसकी वजह से सऊदी-अरब दूसरे देशों से पैसा लेने का प्रयास कर रहा है



इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए हजारों की तादाद में सऊदी के मूल निवासियों को वहां से हटाया गया है