नामीबिया की हिम्बा जनजाति को अंतिम अर्ध-खानाबदोश जनजाति माना जाता है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: social media

हिम्बा जनजाति की अनुमानित संख्या 50,000 है

Image Source: social media

इस जनजाति के अपने घर है, लेकिन पानी की कमी के कारण उन्हें दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है

Image Source: social media

Nomadictribe.com के मुताबिक यह जनजाति अपनी शादी की रस्मों और रीति-रिवाजों के की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है

Image Source: social media

इस जनजाति में लड़की की शादी से पहले उसका अपहरण कर लिया जाता है

Image Source: social media

अपहरण के बाद उसे एक बंद कमरे में रखकर उसके शरीर पर लाल रेत की लेप लगाई जाती है

Image Source: social media

इस दौरान दुल्हन को नए कपड़े और आभूषण पहनने के लिए दिेए जाते है

Image Source: social media

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने हिम्बा जनजाति की इस विवाह प्रथा को असंगत बतलाया है

Image Source: social media

रिर्पोट के अनुसार इस जनजाति की महिलाओं को अपने पति के निर्देश पर घर आए मेहमानों के साथ सोना पड़ता है

Image Source: social media