आज भी दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां भुखमरी बड़ी समस्या है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

भुखमरी से निपटने के लिए दुनिया के देश लगातार कोशिश भी करते रहे हैं

Image Source: PEXEL

क्या आपने सुना है कि इस समस्या के समाधान के लिए किसी जानवर को मारा जाए?

Image Source: PEXEL

न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' के मुताबिक, जिम्बाब्वे में हाथियों को मारकर उसके मीट को लोगों में बांटा जाएगा

Image Source: PEXEL

रिर्पोट के मुताबिक, अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे पिछले चार दशक से सूखे और भुखमरी जैसे हालात से जूझ रहा है

Image Source: PEXEL

जिम्बाब्वे में तकरीबन छह करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग खाने की कमी से जूझ रहे हैं

Image Source: PIXABAY

जिम्बाब्वे में साल 1988 में भी हाथियों को काटकर उनके मीट को बेचा गया था

Image Source: PIXABAY

दुनिया में बोत्सवाना के बाद जिम्बाब्वे में हाथियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है

Image Source: PIXABAY