पशुओं से प्यार करने के किस्से तो बहुत सुनाई देते हैं



पशु के प्यार में देश के लोग अपनी जान देने को तैयार हो, ऐसा बहुत कम सुनाई पड़ता है



दक्षिणी-सूड़ान में नील नदी के किनारे मुड़ारी नाम की जनजाति रहती है



मुंडारी जनजाति का पूरा जीवन पशुओं के बीच गुजरता है



इस जनजाति के लोग अंकोले-वाटुस गाय को अपने जीवन-यापन का अहम हिस्सा मानतें हैं



अंकोले-वाटुस जो कि एक सींग वाली गाय है



इस गाय को राजाओं के मवेशी के नाम से भी जाना जाता है



अंकोले-वाटुस गाय 8 फीट लंबी और इनकी कीमत 500 डॉलर प्रति गाय हैं



मुड़ांरी लोग अंकोले-वाटुस गाय को अपनी सबसे मूल्यवान संपत्ति मानते हैं



मुड़ांरी लोग इन गायों की मशीनगन से सुरक्षा करते हैं