आपका शहर दुनिया में घूमने के लिए बहुत मशहूर हो और लोग भी खूब आते है



ये किसी शहर के लोगों के लिए और देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी बात है



लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि, किसी देश के लोग पर्यटकों के आने से नाराज हो जाएं



इटली के वेनिश शहर में देखने को मिला जहां,ज्यादा पर्यटकों के आने से लोग नाराज है



इस शहर के लोग अपने शहर वेनिस को वेनिसलैंड नाम से पुकारने लगे है



पर्यटन बढ़ने से सड़कों की हालत खराब और सुविधाएं कम हो गई हैं



वेनिश शहर में हर साल करीब 3 करोड़ पर्यटक आते है



वेनिश प्रशासन ने आने वाले पर्यटकों के लिए 5 यूरो यानि करीब 500 रुपये का कर लगा दिया है



इतालवी लोग ने कर लगाए जाने की आलोचना की है, और रेडिट पर अपना विरोध दर्ज कर रहे है