धरती के आस पास इंसान को हीरा और सोने पता चल जाए तो क्या होगा



इंसान इसे पाने के लिए लूट-मार मचा सकते हैं



ऐसे में धरती के नजदीक इस ग्रह पर हीरों की उपस्थिति इंसानों के लालच को बढ़ा सकती है



चीन और बेल्जियम के वैज्ञानिकों ने बुध ग्रह के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है



वैज्ञानिकों के मुताबिक ग्रह के भीतर 9 मील (14 किलोमीटर) मोटी हीरे की परत बनने की संभावना है



नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका के मुताबिक वैज्ञानकों ने इसका शीर्षक, “A diamond-bearing core-mantle boundary on Mercury.” रखा है



वैज्ञानिकों का मानना है कि हीरे का निर्माण कार्बन-संतृप्त मैग्मा के महासागर में क्रिस्टलीकरण से हुआ होगा



ग्रह के ठंडा होने के साथ हीरा ग्रेफाइट में बदला, ग्रेफाइट और हीरा दोनो कार्बन के आइसोमर है



ग्रेफाइट में कार्बन एक-दूसरे से षट्कोणीय नेट से जुड़ा होता है, तो वहीं हीरे में कार्बन चतुष्फलकीय नेट से जुड़ा होता है



नासा का मैसेंजर बुध की परिक्रमा करने वाला पहला अंतरिक्ष यान था