पीएम नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा के बाद यह देश काफी चर्चा में है



क्या आपको पता है कि पोलैंड का भारत से गहरा नाता है



इस देश में आज भी भारत के एक महाराजा के नाम से कई स्कूल संचालित होते हैं



महाराजा जाम साहेब दिग्‍विजय सिंह ने द्वितीय विश्वयुद्ध के समय पोलैंड के सैनिकों को शरण दी थी



महाराजा के नाम पर मौजूदा समय में 8 प्राइमरी स्कूल और माध्यमिक स्कूल संचालित होते हैं



महाराज की याद में कई स्मारक भी बने हुए हैं



जगियेलोनियन विश्वविद्यालय पोलैंड का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है



पोलैंड के इस विश्वविद्यालय में 1860 से संस्कृत का अध्ययन किया जाता है



1893 में वहां एक संस्कृत पीठ की स्थापना भी की गई थी