दुनिया भर की सरकारें पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाने पर बल दे रही है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: social media

ऐसे में एक देश ऐसा भी है जहां की पुलिस भैंसे से गश्त करती है

Image Source: social media

Wall Street Journal के मुताबिक ब्राजील के मराजो द्वीप की पुलिस एशियन वॉटर बफैलो (Asian Water Buffalo) से गश्त करती है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: social media

इन भैंसों का नाम बफैलो सोल्जर्स ऑफ मराजो है

Image Source: social media

भैंसे मैराजो द्वीप में कानून लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: pexel

मैराजो में पुलिस के लिए यह व्यवस्था तीन दशक पहले शुरु की गई थी

Image Source: pexel

मैराजो का इलाका बाढ़ से प्रभावित रहता है जिससे यहां की पुलिस को भैसों से गश्त करने में आसानी रहती है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: social media

बरसात के मौसम में मैंग्रोव और बाढ़ वाले इलाके में भैसों की चलने की क्षमता उन्हें घोड़ों और गाड़ियों पर बढ़त दिलाती है

Image Source: pexel