पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक नए पॉलीमर प्लास्टिक बैंक नोट की छपाई करेगा



पाकिस्तान केंद्रीय बैंक मौजूदा बैंक नोटों को फिर से डिजायन कर रहा है



स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान 10 रुपये से लेकर 5000 रुपये के नए डिजाइन वाले नोट दिसंबर में जारी करेगा



गवर्नर जमील अहमद ने कहा कि पुराने नोट पांच साल तक प्रचलन में रहेंगे



दुनिया में मौजूदा समय में लगभग 40 देश प्लास्टिक बैंक नोट का उपयोग कर रहे हैं



प्लास्टिक नोट की नकल करना बहुत ही कठिन होता है



प्लास्टिक नोट में होलोग्राम और पारदर्शी खिड़की जैसी बेहतर सुरक्षा विशेषता होती है



ऑस्ट्रेलिया 1998 में प्लास्टिक बैंक नोट शुरु करने वाला पहला देश था