UNESCO की रिपोर्ट के मुताबिक 1949 में कोस्टा रिका ने अपनी सेना को खत्म करने का फैसला किया था



51 लाख आबादी वाले देश में आर्मी न होने की वजह अपने लोगों में निवेश करने फैसला था



कोस्टा रिका दुनिया का पहला ऐसा देश था, जिसने आर्मी न रखने का फैसला किया



कोस्टा रिका की आबादी भारत के यूपी राज्य से काफी कम है



कोस्टा रिका के अलावा भी कई देश है जिनकी आर्मी नहीं है. इसमें आईलैंड और वेटिकन सिटी जैसे देश शामिल है



कोस्टा रिका ने आर्मी न रखने के फैसले से सबको चौंका दिया था