ओमान अरब जगत में एक महत्वपूर्ण देश है, इसकी कुल आबादी 75 लाख के आसपास है



ओमान आधिकारिक तौर एक इस्लामीक देश है और यहां की 86% आबादी मुस्लिम है



सीआईए के अनुसार ओमान में 2.5 लाख से अधिक हिंदू रहते हैं जो कुल आबादी का 5.5% हैं



ओमान की राजधानी मस्कट में एक सौ साल से भी पुराना शिव मंदिर है, यह मध्य पूर्व का सबसे पुराना मंदिर भी है.



राजधानी मस्कट में हि एक प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर भी है



इस्लाम के बाद हिंदू धर्म ओमान का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है, यहां ज्यातर हिंदू व्यापार या काम की तलाश में आए थे



ओमान में सिख धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी भी अच्छी खासी है, हालांकी यहां कोई स्थाई गुरुद्वारा नहीं है



भारतीय अप्रवासी कामगार और छात्र ओमान की सबसे बड़ी अप्रवासी समुह है, जिनकी संख्या 5 लाख 27 हजार से भी अधिक है