रूस के खतरनाक हथियारों से दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी डरता है. रूस के पास बेहद खतरनाक और घातक हमला करने वाले हथियारों का एक बड़ा बेड़ा है. रूस के पास 3M22 जिरकोन मिसाइल है, जो एक हाइपरसोनिक क्रूज परमाणु मिसाइल है. इसकी रफ्तार ध्वनि की गति से भी 9 गुना तेज है. यह एंटी शिप और ग्राउंड अटैक में भी सक्षम है. दूसरे नंबर पर है- 9M370 अवनगार्ड हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल. यह परमाणु मिसाइलों का पेलोड ले जाने में है सक्षम. इस व्हीकल में मौजूद हर मिसाइल की रेंज लगभग 6,000/घंटा से अधिक है. यह 30 मिनट में दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच सकता है. तीसरा हथियार ब्यूरवेस्टनिक मिसाइल है, जो रूस की एक परमाणु क्षमता वाली क्रूज मिसाइल है. दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इसे नहीं रोक सकता- रूसी रक्षा मंत्रालय राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के सारे हथियार को सुपर वेपन बताया था.