रूस के खतरनाक हथियारों से दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी डरता है.

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

रूस के पास बेहद खतरनाक और घातक हमला करने वाले हथियारों का एक बड़ा बेड़ा है.

Image Source: PTI

रूस के पास 3M22 जिरकोन मिसाइल है, जो एक हाइपरसोनिक क्रूज परमाणु मिसाइल है.

Image Source: Pexels

इसकी रफ्तार ध्वनि की गति से भी 9 गुना तेज है. यह एंटी शिप और ग्राउंड अटैक में भी सक्षम है.

Image Source: Pexels

दूसरे नंबर पर है- 9M370 अवनगार्ड हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल. यह परमाणु मिसाइलों का पेलोड ले जाने में है सक्षम.

Image Source: Pexels

इस व्हीकल में मौजूद हर मिसाइल की रेंज लगभग 6,000/घंटा से अधिक है.

Image Source: Pexels

यह 30 मिनट में दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच सकता है.

Image Source: Pexels

तीसरा हथियार ब्यूरवेस्टनिक मिसाइल है, जो रूस की एक परमाणु क्षमता वाली क्रूज मिसाइल है.

Image Source: Pexels

दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इसे नहीं रोक सकता- रूसी रक्षा मंत्रालय

Image Source: Pexels

राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के सारे हथियार को सुपर वेपन बताया था.

Image Source: PTI