पाकिस्तान के मौलवी तारिक मसूद पर इस्लाम की आलोचना करने के कारण ईशनिंदा का आरोप लगा है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: pexel

इस्लाम विरोधी टिप्पणी के बाद तारिक मसूद माफी मांग रहे हैं

Image Source: pexel

Economic Times न्यूज एजेंसी के मुताबिक मौलाना मसूद ने अपने धार्मिक पुस्तक को लेकर कई सवाल खड़े किये है

Image Source: PEXEL

उन्होंने कहा हमारे धर्म की पुस्तकें दूसरे लोगों को द्वारा लिखी गई है जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है

Image Source: PEXEL

मसूद ने कहा कि हमारे धर्मगुरु अनपढ़ थे, इसलिए वो कुछ भी लिखने के लिए दूसरों पर निर्भर थे

Image Source: PEXEL

उन्होंने कई धार्मिक पुस्तकों को पढा और उनकी गलतियों को इशारा करते हुए उसे गलत बतालाया है

Image Source: PEXEL

मौलवी तारिक मसूद की इस्लाम विरोधी टिप्पणी ने समूचे पाकिस्तान में आक्रोश पैदा कर दिया है

Image Source: PEXEL

तारिक मसूद की पाकिस्तान में कई लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है और कहा कि उन्हें देखते ही सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा

Image Source: PEXEL

मामला बढ़ते देख मौलवी तारिक मसूद ने एक वीडियो जारी कर माफी मांग ली है

Image Source: PEXEL