अंतरिक्ष में लगा ट्रैफिक जाम क्या धरती पर बंद हो जाएगी आना सूरज की धूप

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

स्पेस ट्रैफिक कॉर्डिनेशन को लेकर बनाए गए संयुक्त राष्ट्र के पैनल के अनुसार अतंरिक्ष में पृथ्वी के लोअर ऑरबिट में सैटेलाइट्स और कचरे की संख्या में बढ़त दर्ज की गई है.

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट में बताया गया कि पृथ्वी के ऑर्बिट में लगभग 14,000 सैटेलाइट्स मौजूद हैं. इसमें से करीब 3,500 सैटेलाइट्स खराब हैं.

Image Source: PEXELS

सैटेलाइट्स के अलावा अंतरिक्ष में घूमने वाले कचरे की मात्रा 12 करोड़ है. इस कचरे में अंतरिक्ष पत्थरों से टकराव के कारण रॉकेट के टूटे कुछ टुकड़े भी शामिल हैं. इस कचरे की वजह से धरती पर लोगों को आने वाले समय में दिक्कत हो सकती है.

Image Source: PEXELS

यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स की डायरेक्टर आरती होला-मैनी ने कहा कि हमें धरती के ऑर्बिट में घूम रहे इस सभी कचरे और खराब सैटेलाइट्स को हटाना होगा.

Image Source: PEXELS

उन्होनें बताया कि अंतरिक्ष में अगर इसी तरह से सैटेलाइट्स और कचरा जमा होता रहा, तो भविष्य में ये एक दूसरे से टकराकर धरती पर जरूर गिरेंगे.

Image Source: PIXABAY

इन सैटेलाइट्स और कचरे के कारण अन्य रॉकेट्स के लिए इस कचरे की बेल्ट को पार कर पाना मुश्किल होगा. वे इससे टकराकर नष्ट भी हो सकते हैं.

Image Source: PEXELS

पैनल का सुझाव है कि सभी देशों और विश्व की सभी कंपनियों को मिलकर सैटेलाइट्स की संख्या कम करने के लिए आगे आना होगा.

Image Source: PIXABAY

सुझाव के तौर पर कहा गया कि एक काम के लिए सभी देशों के अलग अलग रॉकेट लॉन्च करने के बजाय सभी देश मिलकर एक रॉकेट को लॉन्च कर सकते हैं.

Image Source: PEXELS

पैनल ने बताया कि अगस्त में चीन का एक रॉकेट और जून में रूस की एक बेकार सैटेलाइट इसी ऑर्बिट में आकर फटे थे. इस कारण स्पेस में काफी कचरा फैला था.

Image Source: PIXABAY