वैज्ञानिकों का दावा है कि आने वाले समय में अंतरिक्ष में बड़ा विस्फोट होगा



इस विस्फोट के बाद कई नई चीजें अस्तित्व में आएंगी



इस विस्फोट के बाद एक नया तारा भी अस्तित्व में आएगा



यह विस्फोट एक तारे में होगा, जिसे नोवा विस्फोट कहते है



पिछली बार यह विस्फोट 1946 में हुआ था, उस समय टी कोरोना बोरेलिस तारा अस्तित्व में आया



सितंबर महीने में टी कोरोना बोरेलिस तारा 1500 गुना ज्यादा चमकीला दिखाई देगा



अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने नोवा विस्फोट को लेकर अलर्ट जारी किया है



टी कोरोना बोरेलिस धरती से 2630 प्रकाश वर्ष दूर है



अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अनुसार, जब किसी स्थिर तारे में विस्फोट होता है तो वह नष्ट हो जाता है



वैज्ञानिकों की नजर इस विस्फोट पर है क्योंकि इससे धरती से लेकर अंतरिक्ष तक उथल-पुथल हो सकती है