मनुष्य तो मनुष्य अब मछलियां भी नशे करने लगी है, ब्राजील के वैज्ञानिकों को नशे में धुत्त शार्क मिली है.



जर्नल साइंस ऑफ टोटल एनवायरनमेंट में वैज्ञानिकों ने एक शोद्ध पत्र में बताया कि 13 शार्क मछलियां कोकीन के नशे में पाए गए हैं.



ये शार्क मछलियां ब्राजील के ब्रीजे तट के पास फुल नशे में घूम रही थी.



वैज्ञानिकों को इनके व्यवहार में अंतर दिखा,उसके बाद शोध में पता चला कि ये कोकीन के नशे में घूम रहे थे.



नशे में पाई गई मछलियां शार्पोनोज प्रजाति के शार्क हैं, इनके मांसपेशियों और लिवर से कोकिन अंस के मिले हैं.



जीव विज्ञानियों का कहना है कि समुद्र में ये कोकिन अवैध प्रयोगशालायों के नालियों से आई होगी.



ब्राजील में ड्रग की तस्करी भी भारी मात्रा में होती है और ये पुलिस से बचने के लिए इसे समुद्र में फेंक देते हैं.



जीव विज्ञानियों ने इसपर गंभीर चिंता जताया है और इसे समुद्री जीवों के लिए खतरा बताया है.