सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक नहीं सात सूरज दिखाई पड़े हैं



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है



ऐसा बताया गया कि वीडियो को अस्पताल में बैठी एक महिला ने शूट किया है



क्लिप देखकर कई लोगों ने कहा कि ये ब्रहाांड का कोई अनोखा नजारा है तो कुछ ने इसे चमत्कार करार दिया है



इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए जांच की गई तो पता चला कि ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन और वर्चुअल इमेज के कारण हुआ



खिड़की के कांच की हर लेयर में एक अलग सूरज की छवि पैदा हुई और लाइट रिफ्लेक्शन की वजह से एक साथ सात सूरज नजर आए



सोशल मीडिया पर आग की तरह फैले सूरज से जुड़े वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं



एक यूजर ने लिखा कि आखिरकार ग्लोबल वार्मिंग के बारे में सच्चाई उजागर हो गई है



कुछ और यूजर्स ने इस घटना को 'मैग्नेटिक फील्ड ग्लिच' बताया.