उत्तर कोरिया पूर्वी एशिया में स्थित है



उत्तर कोरिया के शासक किंम जोग उन को हाल में एक लग्जरी कार के साथ देखा गया



इस कार के साथ तस्वीर आने पर वैश्विक प्रतिबंध का दावा खोखला साबित हो रहा है



बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे किम जोग को मर्सिडीज-बेंज एसयूवी के साथ देखा गया



इस कार की कीमत 175.500 यूएस डॉलर है तो वहीं बिट्रेन में 108.00 पाउंड से अधिक है



किंग जोग उन के पास मर्सिडीज-मेबैक एस600 गार्ड, कैडिलैक एस्केलेड, रोल्स रॉयस फैंटम और लेक्सस बख्तरबंद वाहन शामिल है



उत्तर कोरिया पर परमाणु हथियार रोकने के उद्देश्य से उस पर अंतराष्ट्रीय प्रतिबंध लगे हुए हैं



इन प्रतिबंधो का उद्देश्य उत्तर-कोरिया सरकार के वैश्विक संसाधनो तक पहुंच को सीमित करना है



इसी साल पुतिन ने रूस और उत्तर कोरिया के बीच सबंध प्रगाढ़ करने के लिए उन्हें 2 लग्जरी कार उपहार में दी थी