दुनिया में चांदी की दीवानगी

दुनिया में सोने, चांदी के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. लोग खूब सोना चांदी खरीद रहे हैं.

Image Source: PEXABAY

समुद्र के नीचे चांदी का भंडार है

एक रिसर्च के माध्यम से वैज्ञानिकों को पता चला है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से दक्षिण चीन सागर के नीचे बहुत बड़ी मात्रा में चांदी जमा हो रही है

Image Source: PEXABAY

वैज्ञानिकों का अनुमान

वैज्ञानिकों का मानना है कि समुद्र के नीचे चांदी जमा होने की घटना दुनिया के और समुद्री रीजन में हो रही होगी

Image Source: PEXABAY

वियतनाम तट पर चांदी का खजाना

रिसर्च में ये बताया गया है कि 1850 से वियतनाम के तट पर बहुत बड़ी तादाद में समुद्री बालू के अंदर चांदी जमा हो रही है यह वहीं समय था जब औद्योगिक क्रांति और हवा में बड़े पैमाने पर ग्रीन हाउस गैस छोड़ी गई

Image Source: PEXABAY

चांदी और क्लाइमेंट चेंज के बीच लिंक

शोधकर्ता लीकिआंग शू ने कहा कि शोध में समुद्र के अंदर चांदी के चक्र और क्लाइमेंट चेंज के बीच एक लिंक है

Image Source: PEXABAY

चांदी समुद्र में कैसे पहुंचती है

वैज्ञानिकों के मुताबिक चांदी का जन्म जमीन पर होता है और यह बारिश के पानी के सहारे समुद्र में जाती है, बारिश का पानी चट्टानों, नदियों के माध्यम से समुद्र में जाता है

Image Source: PEXABAY

दुनिया में ज्यादा चांदी कहा है

दुनिया के उन समुद्री इलाकों में जहां नदियों का पानी ज्यादा पहुंचता है वातावरण में धूल है और मानवीय उत्सर्जन होता है वहां के पानी के नीचे चांदी की मात्रा ज्यादा है

Image Source: PEXABAY

कनाडा, मैक्सिको, पेरु में चांदी कितनी होगी

चीनी विश्लेषक शू का कहना है कि कनाडा, मैक्सिको, पेरु और चिली के आसपास भी समुद्र के अंदर चांदी की मात्रा ज्यादा पाई जाती है

Image Source: PEXABAY

दुनिया में चांदी का भंडार

दुनिया में चांदी का भंडार 6,10,000 मीट्रिक टन है सबसे ज्यादा चांदी के भंडार लैटिन अमेरिकी देश पेरु के पास है उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पोलैंड का नंबर है

Image Source: PEXABAY