यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)के वैज्ञानिक मंगल ग्रह की सतह पर स्माइली फेस देखकर हैरान है



सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगल ग्रह के नमक के भंडार की इस्माइली फेस से सबंधित कई तस्वीरें पोस्ट की है



वैज्ञानिकों का मानना है कि ये इस्माइली फेस ग्रह के प्राचीन जीवन रुपों के अवशेष हो सकते है



इन नमक भंडारों में मंगल ग्रह की झीलों और नदियों से निकलने वाले सूक्ष्मजीव शामिल है



इस तस्वीर को मंगल ग्रह के लिए लॉन्च किए गए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के सैटेलाइट एक्सोमार्स ट्रेस गैस ऑर्बिटर ने खींची है



यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार ये नमक के जमाव मंगल की जलवायु के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे सकते है



वैज्ञानिक वैलेंटिन बिके ने कहा कि मंगल अपने वायुमंडल को बनाए नहीं रख सका, जिससे पानी जम गया या सतह के भीतर फंस गया



बिके ने बताया कि समय के साथ पानी गायब होता गया, उसने मंगल की सतह पर अपने खनिज की छाप छोड़ दी है



यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की इस तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है